समीक्षा बैठक: डीएम बोले “जब खाना ही नहीं बनी, तो बाउचर कहां से आई”

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के बारे में अधिकारियों से सीधे सवाल जबाव किये। सर्वाधिक फजीहत जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा की हुई। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हॉटकुक मील का पैसा सीधे-सीधे हड़प लिये जाने की शिकायतों के क्रम में जिलाधिकारी ने डीपीओ से अपने अंदाज में पूछा कि ‘‘जब खाना ही नहीं बनी तो बाउचर कहां से आयी।’’

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि यदि कार्यदाई संस्थायें धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा समय से गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा नहीं कराया जाता है तो उसके खिलाफ पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ग्रामों में पेयजल योजनाएं चल रहीं हैं परन्तु योजनायें विद्युत कनेक्शन न होने के कारण योजनायें क्रियान्वित नहीं हो पा रहीं हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत तत्काल कनेक्शन दें। याकूतगंज में नलकूप लगाने के लिए जगह नहीं मिल पायी है। अधिशासी अभियंता जलनिगम उपजिलाधिकारी से सम्पर्क करके जगह आरक्षित कराये। कुछ अधिकारी योजनायें पूर्ण होने के उपरांत भी भवन आदि हस्तांतरित नहीं करते। योजना पूर्ण होने के उपरांत अधिकारी टेकओवर करें। यदि कोई कमियां रह गयीं हों तो उनका उल्लेख करके दुरुस्त करा लें।

जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामों में ग्राम सचिवालय बनवाये गये उनकी जांच की गयी है सभी की गुणवत्ता खराब पायी गयी है। अपर मुख्य अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपर मुख्य अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं, उनका वेतन रोक दिया जायेगा।
वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा करते हुए पूछा तो उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी केन्द्रों के भुगतान हेतु बाउचर लगा दिये गये हैं इस पर जिलाधिकारी ने अपने अंदाज में कहा कि ‘‘जब खाना ही नहीं बनी तो बाउचर कहां से आयी।’’ जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा के पास कोई भी जबाव नहीं था।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशाषी अभियंता लो नि वि के स्वीकृत 4 मार्ग दिसम्बर माह तक पूरा करायें। पैक्स पैड, यूपी प्रोजेक्ट, कारपोरेशन, आरईएस के पास जो कार्य योजनायें हैं उन्हें पूरा करायें। राजकीय सेतु निर्माण निगम कोला सोता पुल की मरम्मत कार्य तत्काल प्रभाव से करायें। सभी अधिकारी कामन सर्विस सेन्टर द्वारा प्राप्त प्रार्थनापत्रों का निस्तारण शीघ्रता से करें। कन्या विद्या धन योजना, लैपटाप वितरण योजना एवं बेरोजगारी भत्ते का वितरण मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। इसलिए जिला विद्यालय निरीक्षक, सेवायोजन अधिकारी प्राप्त प्रार्थनापत्रों का सघन निरीक्षण कर लें ताकि पात्र अभ्यर्थी को लाभ मिल सके। सभी अधिकारी यदि वह श्रमिकों से 90 दिन कार्य कराते हैं तो ऐसे श्रमिकों का पंजीकरण करायें और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि 20 हेक्टेयर में अमरूद के पौधे लगने थे जिसमें से 15 हेक्टेयर में लग चुके हैं शेष दो दिन में पूरा हो जायेगा। किसानों को समझाया जायेगा कि वह तुलसी व मैथा की खेती करें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण पशु पालन विभाग से कराया जायेगा।