सिटी मजिस्ट्रेट का बूरा वाली गली में छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के दिशा निर्देश के बाद शहर में मिलावटखोरों की सामत आयी हुई है। जिसके चलते सिटी मजिस्ट्रेट ने बूरा वाली गली में एक सूखे दूध की एजेंसी पर छापा मारकर कई नमूने भरवाये।

नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार, खाद्य निरीक्षक मानसिंह निरंजन व झंकार सिंह वर्मा के साथ दोपहर बाद बूरा वाली गली पहुंचे। जहां उन्होंने शिवदत्त गुप्ता की एजेंसी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने एजेंसी से मिल्क पाउडर, कस्टड पाउडर, ग्लूकोज आदि के नमूने भरे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि छापे में भरे गये सेम्पुल को जांच के लिए भेजा जायेगा। जांच में कोई कमी मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिसके बाद भी सिटी मजिस्ट्रेट ने अन्य जगह छापेमारी की।