जिले में फिर विस्फ़ोट से छात्र की मौत व कई मकान क्षतिग्रस्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज क्षेत्र के खुदागंज में हुए भीषण विस्फोट से खुदागंज निवासी १७ वर्षीय छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए| धमाके की आवाज़ सुनकर क्षेत्र में दहशत व अफरा तफरी का माहौल हो गया|

जिले में विस्फोटो से मौत का सिलसिला अभी अखबारों की रद्दी नही बन पाया था कि एक और विस्फोट हो जाने से लोगो में फिर से दहशत भर गयी। पहले मोहम्मदाबाद बम कांड में ६ मरे व कई घायल हुए वहां का मालवा भी नही हट पाया था कि हाथीखाना फतेहगढ़ में फिर जोरदार धमाके से एक महिला समेत तीन कि मौत हो गयी थी पुलिस ने जैसे तैसे मामले पे कालिख पोती। अभी इन विस्फोटो में लोगो के घाव भी नही भर पाए थे और न मृतको के परिजनों के आँसू अभी सुख पाए थे तब तक कमालगंज में आज फिर संदिग्ध परिस्थितियों में हाई स्कूल के छात्र गोविन्द कि जबरदस्त धमाके में दर्दनाक मौत ने पुलिस प्रशासन की पोल फिर एक बार खोल दी|

मृतक गोविन्द पुत्र रामसरन शाक्य के परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता रामसरन शाक्य मजदूरी का काम करते है मेरे पड़ोस में मेरा एक प्लाट पड़ा था जिसको साफ़ करने के लिए मैंने अपने पुत्र गोविन्द व उसके छोटे भाई राजन को भेजा। प्लाट पर जाकर राजन पानी लेने चला गया व गोविन्द फावड़े से प्लाट की सफाई करने लगा तभी अचानक फावड़ा चलाते ही जोरदार धमाके से गोविन्द के चिथडे उड़ गए धमाका इतना तेज था कि तीन किलोमीटर कि दूरी पर लीगो ने धमाके कि आवाज़ सुनी। आसपास में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए|

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अभय गुप्ता, कोतवाल कमालगंज सुनील तिवारी व फिल्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की व नमूने भरे| अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा ने बताया कि विस्फोट किसी अतिशवाजी से हुआ है मामले कि जाँच कि जा रही है|