अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लड़ायेगी डिग्री कालेजों में चुनाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर डिग्री कालेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के विषय में चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि संगठन डिग्री कालेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। जिसके लिए सर्व सम्मति से सभी पदों पर घोषणा की गयी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डा0 विनोद कुमार यादव ने डी एन डिग्री कालेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए नीरज पाल, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीन दुबे, महामंत्री हेतु विट्ठनलाल अग्निहोत्री, पुस्तकालय मंत्री हेतु शिवप्रकाश पाल को लड़ाने की घोषणा की गयी।

इस दौरान डा0 यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सभी प्रत्याषी लिंगदोह समिति की शिफारिसों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे। सभी प्रत्याशी विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेंगे। समस्त प्रत्याशी विद्यालय में शैक्षिक माहौल को बढ़ावा देंगे। सभी प्रत्याशी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान कहा गया कि अगर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चुनाव जीतते हैं तो कालेज में पर्याप्त पुस्तकों की व्यवस्था करायी जायेगी। इस दौरान शिव प्रकाश पाल, शशांक शेखर मिश्रा, आलोक दुबे, मोहित कटियार, राजीव सिंह राठौर, अमित पाठक, सौरभ शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।