रोशनाबाद बैंक डकैती: लुटे 11 लाख , 22 दिन बाद बरामद मात्र 2 लाख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत 13 अगस्त को थाना शमशाबाद के अन्तर्गत आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रोशनाबाद में दिन दहाड़े आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों द्वारा 10 लाख 86 हजार 650 रुपये लूट लिये जाने के मामले में घटना के 22 दिन बाद पुलिस ने आखिर तीन बदमाशों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तारी व लगभग दो लाख रुपये की नगदी बरामद कर नाक बचाने की कोशिश की है।

बुधवार को अपराह्न एक बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार में वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि बैंक लूट कांड में तीन आरोपियों रामवीर पुत्र जमुना प्रसाद निवासी फरीदपुर मंगली थाना शमसाबाद, रवेश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पहाड़पुर बैरागढ़ थाना शमसाबाद व शीशराम पुत्र बालक राम निवासी कटिया थाना शमसाबाद को विगत रात्रि सरैया मोड़ से बाइक संख्या UP 76 N 7054 सहित गिरफ्तार किया गया है। इनके पास घटना में प्रयुक्त असलहों के अतिरिक्त 2 लाख 5 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने शेष अपराधियों के नामों का गोपनीयता के आधार पर बताने से इनकार कर दिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घटना के तत्काल बाद एक चर्चित अधिवक्ता से भी संपर्क किया था। माना जा रहा है कि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

मजे की बात है कि इससे पूर्व नबावगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आर्यावर्त ग्रामीण  बैंक शुकरुल्लापुर में हुए 5 लाख की लूट का आज तक खुलासा तो दूर कोई गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। थाना कमालगंज के अन्तर्गत 28 अगस्त को हुए सर्राफ लूट काण्ड में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। विगत कई माह से जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, दिन पर दिन चोरी, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं बढ़तीं जा रहीं हैं लेकिन पुलिस घटना के दिन ही हाथ पैर मारने के बाद चुप बैठ जाती है और अपराधी पुन: दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं। विगत 5 नवम्बर 2011 को शुकरुल्लापुर बैंक दिन दहाड़े सशस्त्र बदमाशों द्वारा लूट ली गयी। पुलिस के कई बडे अधिकारी भी आये लेकिन खाली हाथपांव मारकर वापस चले गये। आज तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया। इसके 8 माह बाद बदमाशों ने दिन दहाड़े रोशनाबाद ग्रामीण बैंक में घुसकर 10 लाख से अधिक नगदी लूट ले गये। घटना के बाद पुलिस अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन मामला वही ढाक के तीन पात रहा। जांच हो रही है। रोशनाबाद बैंक डकैती की जांच चल ही रही थी कि कमालगंज के सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी से 28 अगस्त को सरे शाम लाखों रुपये के जेबरात लूट लिए गये। जिसमें एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने आज तक कोई भी कारगर कदम नहीं उठा पाया मात्र आश्वासन ही दे रही है।

1 –दिन दहाड़े बैंक डकैती -रोशनाबाद ग्रामीण बैंक से लुटेर 11 लाख की नगदी लेकर फरार

2-आर्याव्रत ग्रामीण बैंक शुक्रुल्लाहपुर में दिनदहाड़े 9 लाख का डाका