एनआईए हैदराबाद की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र से उठाया नकली नोटों का कारोबारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी की टीम ने शहर कोतवाली के मोहल्ला बंगशपुरा निवासी आंतकवादी गतिविधियों व  नकली नोटों के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। हैदराबाद से आयी टीम ने बीती रात प्रात: लगभग तीन बजे पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के साथ आरोपी अनीस के आवास पर छापा मारकर गिरफ्तार किया। प्रात: लगभग छह बजे एनआईए की टीम आरोपी को साथ लेकर हैदराबाद के लिये रवाना हो गयी

मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद से आयी नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा बंगशपुरा में प्रात: लगभग 3 बजे पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व कोतवाली पुलिस के साथ जाकर छापा मारा। सटीक सूचना के आधार पर आतंकवादी एंव नकली करेंसी कारोबार फैलाने के एक संदिग्ध आरोपी अनीस (उर्फ अप्पू) पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अनीस को कोतवाली लाया गया। यहां पर कागजी कार्वाई पूर्ण करने के उपरांत उसका लोहिया अस्पताल में प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर एनआईए टीम के एक सिपाही सत्यनरायन ने चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद ही एनआईए की टीम अनीस को वापस हैदराबाद के लिए ले गयी।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि एनआईए ने नकली नोटों के कारोबार के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी को एनआईए टीम लेकर चली गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीस उर्फ अप्पू लगभग ढाई वर्ष पूर्व दिल्ली में पकड़ी गयी तकरीबन ढाई करोड़ रुपये की नकली करेंसी की बारमदगी के बाद से ही शक के घेरे में चल रहा था। इस दौरान अप्पू ने बेंगलौर में लंहगा-चुन्नी की दुकान खोलने व हैदराबाद से भी व्यापार करना शुरू कर दिया था। रमजान से दो माह पूर्व अया था। मोहल्ले में ही तावीज आदि देने लगा था।