शौचालय सत्यापन करने गयी टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के गांव नगला मकोड़ा में शौचालय सत्यापन करने गयी टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर गांव से खदेड़ दिया। टीम ने मुख्यालय पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के टीम को आदेश दिये गये।

विकासखण्ड नबावगंज के गांव नगला मकोड़ा के ग्राम पंचायत अधिकारी हरिश्चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायतीपत्र देकर कहा है कि उसी के गांव के दबंग जौहरीलाल पुत्र बाबूराम इत्यादि बिना कार्य किये जाब कार्ड से पैसा निकालने की धमकियां देते थे। ग्रामीणों ने शौचालय सत्यापन करने गयी टीम में शामिल रोजगार सेवक प्रदीप कुमार यादव, रामशंकर सफाईकर्मी को बीते दिन खदेड़ दिया जिससे सत्यापन भी नहीं हो सका।
सेक्रेटरी ने बताया कि सुबह 10 बजे सत्यापन के लिए रोजगार सेवक प्रदीप कुमार यादव, रामशंकर सफाईकर्मी गांव पहुंचे तो दबंग जौहरीलाल ने शौचालय की फोटोग्राफी करने से इंकार किया और यह भी कहा कि यदि आप सत्यापन करेंगे तो आपको हमें एक हजार रुपये बतौर शराब पीने के लिए देना पड़ेगा। इस घटना की खबर फोन पर प्रदीप कुमार यादव ने ग्राम पंचायत अधिकारी हरिश्चन्द्र बाथम को दी। हरिश्चन्द्र बाथम ने फोन पर ही जौहरीलाल से बात की उन्होंने कहा कि आप सत्यापन में क्यों अड़चने डाल रहे हैं। जौहरी लाल ने अभद्रता करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी हरिश्चन्द्र बाथम से कहा कि अगर एक हजार रुपये नहीं दोगे तो सत्यापन नहीं कर सकते। चाहे आपको जहां भी रिपोर्ट या अन्य कार्यवाही करनी हो वह कर सकते हो और सत्यापन करने गयी टीम को भगा दिया। डर की बजह से दोबारा सत्यापन के लिए टीम नहीं गयी। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत राज अधिकारी रामजियावन व खण्ड विकास अधिकारी नबावगंज को दी। खण्ड विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे कायमगंज पुलिस स्टेशन पर तहरीर दें। उसके बाद दोबारा सत्यापन के लिए जायें।