गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, मारपीट

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा कादरीगेट निवासी अभिषेक दीक्षित की 30 वर्षीय पत्नी कल्पना दीक्षित  की उपचार के दौरान लोहाई रोड स्थित मनीषा नर्सिंगहोम में मौत हो गयी। महिला की मौत से गुस्साये परिजनों ने हंगामा किया। जिससे अस्पताल कर्मचारियों व परिजनों में मारपीट भी हो गयी।

मृतक कल्पना के देवर मदुरेश दीक्षित ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे कल्पना को लोहाई रोड स्थित मनीषा नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था। कल्पना की सांस उखड़ रही थी। जिस पर डाक्टर वीना कटियार ने मरीज को स्वस्थ कर देने की बात कही व कल्पना के आक्सीजन इत्यादि लगा दी। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर मरीज भर्ती करने के बाद दोबारा उसे देखने तक नहीं आयीं। कल्पना के लगभग आठ माह का गर्भ भी था। खून की अधिक कमी होने पर मदुरेश ने अपना खून भी कल्पना को चढ़वा दिया। शाम तकरीबन 6 बजे डाक्टर को आना था लेकिन 8 बजे तक डाक्टर देखने नहीं पहुंची। परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों से कल्पना की हालत बिगड़ने पर डाक्टर को बुलाने की बात कही लेकिन नर्सिंग होम के कर्मचारी बार्ड में लगी टीवी का मजा लेते रहे लेकिन डाक्टर को सूचना नहीं दी। तकरीबन 8 बजे डाक्टर वीना कटियार ने कल्पना को मृत घोषित कर दिया व हम लोगों को बगैर जानकारी दिये कल्पना को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। अचानक हुई कल्पना की मौत से परिजन आक्रोषित हो गये। उन्होंने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख डाक्टर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने मामले की जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक परिजन शव रखकर अस्पताल में मृतक कल्पना के मायके वालों का इंतजार कर रहे थे। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी।

वहीं डाक्टर वीना कटियार ने बताया कि मरीज की हालत बहुत सीरियस थी मेरे यहां आईसीयू की सुविधा न होने के बाद भी परिजनों के अनुरोध पर मरीज को भर्ती कर लिया था। खून की कमी की बजह से महिला की मौत हुई है। परिजनों द्वारा लगाया गया लापरवाही का आरोप बिल्कुल गलत है।