समस्याओं को लेकर एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आल इण्डिया मेन्स रेलवे फेडरेशन के आव्हान पर गुरुवार को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सभी शाखाओं, मण्डलों व क्षेत्रीय कार्यालयों पर रेल कर्मियों की लंबित समस्याओं पर धरना प्रदर्शन किया गया। फतेहगढ़ शाखा में 10 से 12 बजे तक रेल कर्मियों ने धरना देकर केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

उन्होंने मांग की कि टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय व प्रथम दर्ज कर 2800 ग्रेड पे टेक्नीशियन, सुपरवाइजर ग्रेड पे 4600 से 4800 किया जाये। उन्होंने बताया कि परिचालक वाणिज्य, मेडिकल, चेकिंग स्टाफ, रिजर्वरेशन, सिग्नल, टेलीफोन आपरेटर, केबिल मैन, अन्य सभी को आदेश अभी तक जारी नहीं किये गये। गेटमैन, ट्रालीमैन के समबंध में पहले ही कमेटी गठित की जा चुकी है। जिसमें ग्रेडपे बढ़ा दिया गया था लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया। रेलवे अस्पताल में कासगंज से चिकित्सक एक सप्ताह में एक दिन आते हैं, अस्पताल में विगत कई माह से फार्मासिष्ट तक नहीं है। ऐसी हालत में रेलवे कर्मियों व उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधायें नहीं मिल पा रही हैं। मध्य शिक्षा सत्र में रेलवे कर्मियों का स्थानांतरण हो जाते हैं जिससे उनके छात्रों की पढ़ाई भी चौपट हो जाती है।

यूनियन के सदस्य ओमप्रकाश बोले कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान न हुआ तो यूनियन लम्बा संघर्ष छेड़ेगी। इस अवसर पर राजेश वर्मा, रामजी सिंघम, आर पी सक्सेना, सुरेशचन्द्र, रामनिवास, बाई के शाक्य, समरपाल, राजेश कुमार, धर्मपाल, ए के सक्सेना, एस पी श्रीवास्तव, श्यामबाबू, आर के राव, विनोद कुमार, जयनाथ, रामलखन, आदेश कुमार, धर्मसिह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।