मार्ग पर दीवार बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ के ग्रामीणों ने दबंग द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दीवार बना लेने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराये जाने की मांग की।

धन्सुआ बड़ा ताल के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि हम लोगों के घरों को जाने वाले आम रास्ते पर गांव के विनोद कुमार, अमर सिंह, सुखेन्द्र सिंह व राजेन्द्र सिंह ने दबंगई के बल पर मार्ग पर दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया। जिससे रास्ता अवरुद्व हो गया है। रास्ता शकरा हो जाने के कारण ट्रैक्टर, बैलगाड़ी इत्यादि वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने 21 जून को तहसील दिवस में भी शिकायत की थी। जिस पर लेखपाल ने पैमाइस भी की थी। तब दीवार को 15 दिन में हटा लेने की बात पर फैसला भी हो गया था। जिसके बावजूद दबंगों ने अभी तक अतिक्रमण को नहीं हटाया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर कमलेश कुमार, सर्वेश कुमार, सुआलाल, रामबहादुर, दारासिंह, राजेश, रामनिवास, राजीव कटियार, निर्मल यादव, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।