आश्रम की भूमि को दबंगों के कब्जे से बचाने को महंत ने लगायी गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के भगुआ नगला घटियाघाट स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत काशीपुरी ने अपने एक दर्जन चेलाओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर दबंगों द्वारा आश्रम की जमीन कब्जाने की शिकायत जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से की।

महंत ने कहा है कि आश्रम पर बनी दुकानों पर सुभाषचन्द्र पुत्र लालमन, अरविंद, गुड्डू व सिल्ला पुत्रगण सुभाषचन्द्र निवासीगण गढ़ू की मढैयां नीवलपुर दबंगई व गुन्डई के बल पर अराजक तत्वों के सहयोग से बल पूर्वक मनोरमापुरी से फर्जी बैनामा आश्रम की भूमि पर बनी दुकानों का कराकर नाजायज रूप से कब्जा करना चाहते हैं। आये दिन अराजकतत्वों को लाकर दबंग मंदिर पर गालीगलौज करते हैं व जान से मारने की धममियां भी देते हैं।

महंत ने डीएम से कहा कि दबंग अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। थाना मऊदरवाजा में उनके विरुद्व कई संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं। दबंगों के विरुद्व सख्त कार्यवाही कर मंदिर की शांति व्यवस्था कायम रखी जाये। इस अवसर पर काशीपुरी, सरजूगिरी, धर्मगिरि, वृहस्पतिगिरि, हनुमान गिरि, राजेन्द्र गिरि, राघव मिश्रा आदि साथ रहे।