हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने को डीएम से गुहार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीकमपुरा निवासी युवक नाहिद उर्फ वासू की उसके ही घर से ले जाकर उसके दोस्तों ने पीटपीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा फोन कर बताया गया था कि नाहिद गंभीर हालत में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा है। जिस पर परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस द्वारा हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने पर परिजनों ने आज जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगायी। डीएम ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिये।

नाहिद के भाई तारिक ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम निहाल पुत्र वाले निवासी चीनीग्रान, अमित निवासी आवास विकास नहिद को घर से लेजाकर पहले शराब पिलायी बाद में बोतल सिर में मारमार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने नाहिद के फोन से दिल्ली निवासी एक रिश्तेदार को फोन पर बताया तो रिश्तेदार ने तारिक को फोन कर बताया कि नाहिद गंभीर अवस्था में पड़ा है। जब परिजन उसे देखने आये तो लोहिया अस्पताल में गंभीर अवस्था में मिला। परिजन नाहिद को लेकर कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में बिल्हौर के पास उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली पुलिस ने अमित व निहाल को हिरासत में ले लिया लेकिन रिपोर्ट दर्ज न किये जाने पर जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये।