मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, आक्रोषित ग्रामीणों ने लगायी मैजिक में आग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम लोहापानी के निकट मैजिक व टैक्सी की भिड़न्त में एक की मौत हो गयी व अन्य कई घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को लोहिया अस्पताल भिजवाया व कई घायल प्राइवेट चिकित्सालयों में इलाज कराने के लिए चले गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रामपाल पुत्र बाबूराम राजपूत निवासी मुजाहिदपुर शमशाबाद व उसका साढ़ू राकेश निवासी दरियावगंज, फर्रुखाबाद से वापस लौट रहे थे। फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में राकेश की पुत्री कई दिनों से भर्ती है। वापस लौटने के दौरान राकेश व रामपाल टैक्सी पर सवार हुए और शमशाबाद के लिए चले। लेकिन रास्ते में ही लोहापानी के निकट उधर से आ रही मैजिक ने टैक्सी में टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गयी। टैक्सी पलटने से रामपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और उसका साढ़ू राकेश भी घायल हो गया। चालक मैजिक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले कुछ अराजकतत्वों ने मैजिक में आग लगा दी। जिससे मैजिक का कुछ हिस्सा जल गया। घायल राकेश व मृतक रामपाल को पुलिस ने लोहिया अस्पताल भिजवाया। कई घायल प्राइवेट चिकित्सालयों में इलाज कराने के लिए पहुंच गये।

एसओ मऊदरवाजा हरपाल सिंह ने बताया कि रामपाल की मौत से आक्रोषित होकर कुछ शरारती तत्वों ने मैजिक में आग लगाने का प्रयास किया था लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आग बुझवा ली। मैजिक में कोई खास क्षति नहीं हुई है।