दोस्ती ने युवको को पहुंचाया जेल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दोस्ती निभाने के चक्कर में बीती रात २ युवक पुलिस शिकंजे में फंस गए| अदालत ने युवकों को जेल भेज दिया|

बीती रात थाना मऊदरवाजा के ग्राम आकलगंज निवासी अमित राजपूत का तिलक चढ़ा| खुशी में तमंचो से जमकर फायरिंग की गयी| अमित के कहने पर उसके गाँव के ही दोस्त विजय राजपूत, दर्शन राजपूत नाई को छोड़ने हथियापुर बाजार गए| नशा करने के चक्कर में दोनों युवक ठेके पर जा पहुंचे|

अचानक ठेके पर पहुँची पुलिस को देखकर दोनों युवक घबड़ाकर भागने लगे| पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया| विजय की १२ बोर के २ कारतूस तथा दर्शन की ३१५ बोरे के ३ कारतूस में गिरफ्तारी दर्शा दी| बताया गया है कि युवकों के पास काफी कारतूसों सहित मिस कारतूस भी थे|