स्वाधीनता दिवस पर शतप्रशित मतदान का संकल्प लेने का आह्वान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस से शतप्रतिशत मतदान का संकल्प अभियान चलाने का समाजवादी सतीश दीक्षित एडवोकेट ने संकल्प लिया है। उन्होंने मतदान का कम होना ही देश में भ्रष्टाचार व साम्प्रदायिकता फैलने का मुख्य कारण माना है।

उन्होंने कहा है कि समाज में तथा राजनीति में व्याप्त सारी सड़ांध बुराई , महंगाई, भ्रष्टाचार, अराजकता, अव्यवस्था, बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता, जातिवाद, धनबल, बाहुबल, माफियातंत्र आदि के बढ़ने का एक ही कारण है। हमने स्वाधीनता के बाद निष्पक्ष और निर्भीक होकर शतप्रतिशत मतदान को अपना लक्ष्य और संकल्प नहीं बनाया।
श्री दीक्षित ने स्वाधीनता दिवस 2012 के शुभ अवसर पर शत प्रतिशत मतदान संकल्प अभियान शुरू करने की बात कही है। जिसके अन्तर्गत मतदाताओं से एक पत्र के माध्यम से संकल्प पत्र भरवाया जायेगा कि हम मन वचन, कर्म से संकल्प करते हैं कि अपनी स्वाधीनता की रक्षा और जनतंत्र की मजबूती एवं खुशहाली के लिए प्रत्येक चुनाव में निष्पक्ष और निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी संभव प्रयास करेंगे।
सतीश दीक्षित एडवोकेट ने बताया कि संकल्पपत्र भरवाकर जनसम्पर्क कार्यालय नेहरू रोड गांधी आश्रम खादी भण्डार के सामने जमा कराये जायेंगे। उन्होंने नागरिकों से भी कहा है कि अपनी सुविधा और आवश्यकता अनुसार पत्रक की फोटो प्रतियां करवाकर संकल्प पत्र भरवाने में सहयोग करें।