राशन कालाबाजारी की शिकायत उपजिलाधिकारी से

Uncategorized

राजेपुर (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कोला सोता के कोटेदार अबधेश कुमार द्वारा राशन कालाबाजारी में बेच देने व ग्रामीणों को राशन न देने के विरोध में लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने तहसील अमृतपुर पहुंचकर एसडीएम अमृतपुर अरुण कुमार को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया।

ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की कि कोटेदार अबधेश राशन व मिट्टी का तेल ग्रामीणों को वितरित नहीं करते। जब ग्रामीण लोग राशन लेने के लिए अबधेश के यहां जाते हैं तो कोटेदार अबधेश उन्हें गाली गलौज कर भगा देता है। जिस पर एसडीएम अरुण कुमार ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मांग करने वालों में करनपाल, लटूरी, तेजराम, रमेश, देवराज, पूरन, सूबेदार शामिल रहे।

वहीं पिथनापुर के ग्रामीणों ने भी राशन कोटेदार रामपाल पुत्र धर्मवीर द्वारा राशन कालाबाजारी में बेच देने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार अरुण कुमार को शिकायतीपत्र सौंपा है। सौंपे गये शिकायतीपत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि कोटेदार राशन को गांव तक न लाकर बीच में ही कालाबाजारी कर देता है। वहीं जब ग्रामीण कोटेदार के यहां राशन व मिट्टी का तेल लेने जाते हैं तो गाली गलौज करके भगा देता है। इस दौरान जुगेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, नेकराम, राजबीर, नितिन कुमार, छोटेलाल, रामभरोसे सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।