आम को लेकर सरेआम युवक की नाक काटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरीगेट में शनिवार की शाम को हुए विवाद में मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने पड़ोसी की बका (धारदार हथियार) से नाक काट ली। घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक कादरीगेट बिर्राबाग निवासी रामसागर उर्फ चेला पुत्र बिहारी सिंह कुशवाह का विवाद आम की ठेली पर आम खरीदने को लेकर मनीश पुत्र रामसिंह निवासी कादरीगेट से हो गया। मनीश रिटायर कंडक्टर है। जो नशे की हालत में गालीगलौज कर रहा था। आम खरीदने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया तो मौके पर भीड़ लग गयी। जैसे तैसे मामला निबट पाया था कि कादरीगेट चौराहे से आते आते रिटायर कन्डक्टर मनीश ने अपने घर में रखे बके से युवक सागर की नाक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी नाक कट गयी। मौके पर कादरीगेट चौकी के सिपाही पहुंचे लेकिन तब तक मनीश मौके से फरार हो चुका था। इस घटना में ही एक अन्य युवक रंजीत पुत्र राजेन्द्र भी घायल हो गया। दोनों को लोहिया अस्पताल लाया गया।