जिला स्तरीय मनरेगा जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नेहरू युवा केन्द्र फर्रुखाबाद युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय मनरेगा जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ विकास भवन सभागार में हुए एक कार्यक्रम में किया गया। जहां कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ रामकृत राम परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न युवा मण्डलों, सक्रिय युवा मण्डलों के सदस्यों , प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को मनरेगा के बारे में नवीनतम तकनीक एवं अन्य पहलुओं के सम्बंध में दो दिवसीय कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने जनपद के विभिन्न ग्रामों में चल रहे मनरेगा कार्यक्रमों की समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा की व युवाओं को समूह में कार्य करने के निर्देश दिये। केन्द्र के लेखाकार सुरेशचन्द्र कुमुद ने दो दिवसीय कार्यशाला में दी जाने वाली बिन्दुबार कविता लेखन, दीवार लेखन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु मुख्य अतिथि व सहभागियों को अवगत कराया।

इस दौरान मनरेगा के प्रशिक्षक जोगराज सिंह ने मनरेगा जागरूकता कार्यक्रम को गांव स्तर तक चलाने व जन-जन तक पहुंचाने की संगठन निर्देशिका के अनुसार प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मेन्टर युवा मण्डल अमेठी जदीद तलैया लेन, गुतासी, मसेनी, ताजपुर, नौगवां, नदौरा, नवादा, खिमशेपुरा, तिसौर आदि युवा मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

इस दौरान अमित शर्मा, सुमन लता, विक्रम प्रशांत, उमा देवी, गौरी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।