अवैध खनन कर इकट्ठी की गयी बालू हुई ४ लाख में नीलाम

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : प्रदेश में भले ही बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी हो लेकिन जनपद में बालू खनन का अवैध कारोबार ने कभी रुकने का नाम नहीं लिया। वहीं बीते दिन कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से बालू खनन कर स्टाक कर लिया था। जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने तहसीलदार को दे दी थी। तहसीलदार राम जी लाल व खनन इंस्पेक्टर ने अवैध रूप से खनन कर भारी मात्रा में इकट्ठी की गयी बालू को पकड़कर कब्जे में लेकर जब्त कर लिया था। जिसकी मंगलवार को तहसील में बोली लगाकर नीलामी की गयी। सर्वाधिक 4 लाख की बोली लगायी गयी।

जानकारी के अनुसार तहसीदार रामजीलाल व खनन इंस्पेक्टर कोतवाली क्षेत्र के गांव भजी नगला में पिछले दिनों लगभग 300 घन मीटर बालू का स्टाक मिला। यह बालू अबैध रूप से खनन कर लायी गयी थी। भारी में जमा की गयी बालू को सूचना पहुंचे तहसीलदार और खनन इंस्पेक्टर ने जब्त कर लिया था एवं दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी थी। मंगलवार को तहसील में पूर्व सूचना के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार रामजी ने तहसील में बोली लगाकर इस बालू की नीलामी की गयी।अवैध रूप से इकट्ठी की गयी इस बालू की सर्वाधिक बोली अशोक कुमार ने 4 लाख की लगायी।