स्कूल चलो अभियान: आधी रोटी खायेंगे स्कूल जरूर जायेंगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासक्षेत्र बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली गयी। जिसमें बच्चों ने नारे लगाये आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे।

गुब्बारों को हवा में उड़ाकर शुरू की गयी रैली ग्राम सभा के समस्त मजरों मझिगवां, पुलिया नगला, पण्डित नगला, मुखिया नगला आदि में निकाली गयी। भ्रमण के दौरान बच्चों ने नारेबाजी कर जनजागरण किया। बच्चों के हाथों में नारे लिखी पट्टियां थीं। जिन पर लिखा गया था घर घर जायेंगे शिक्षा दीप जलायेंगे, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की।

6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत शिक्षित करने के लिए स्कूल भेजने की अलख जगायी गयी। रैली का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर रामगोपाल वर्मा ने हवा में गुब्बारे छोड़कर किया। समापन के दौरान श्री वर्मा ने बच्चों को नियमित स्कूल आने व नियमित रूप से अध्ययन करने की सलाह दी। जिससे वह अपना व देश के भविष्य निर्माण में अपना स्थान बना सकें। प्रधानाचार्य नानकचन्द्र ने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा भवन की नींव के समान है। नींव जितनी मजबूत होगी, भवन उतना ही भव्य बनेगा। इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षा में बच्चों को जितनी अच्छी तरह से दी जाये भविष्य में बच्चा उतना ही होनहार होगा।

इस दौरान ग्राम प्रधान रामविलास यादव, कमला श्रीवास्तव, अरुणा, सुधा अग्रवाल, मीनू वर्मा, सरोजा यादव, शिक्षामित्र रमेशचन्द्र, क्षमा त्रिवेदी, पूनम अग्निहोत्री, प्रभा आदि भी मौजूद रहे।