रमजान के महीने में आवारा सांड़ों को बेड़ारास में बंद कराने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रमजान के पाक महीने के मौके पर अन्जुमन पासबान ए उर्दू के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर में आवारा घूम रहे सांड़ व अन्य पशुओं को बेड़ा रास में बंद करवाया जाये जिससे नागरिकों को होने वाली दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बिजली पानी की भी समुचित व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि रमजान का पाक महीना 20 या 21 जुलाई (चांद दिखने पर) शुरू होेने जा रहा है। इस महीने में मुसलमान एक महीने तक रोजे रखते हैं। आजकल करीब साढ़े पन्द्रह या सोलह घन्टे का रोजा होगा। जिसमें बिजली, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराना अति आवश्यक है।
उन्होंने मांग की है कि रोजाना शाम 5 बजे से 6 बजे तक बगैर किसी कटौती और बगैर ट्रिपिंग के बिजली की सप्लाई का यकीनी तौर माकूल इन्तजाम शहरों और कसबात में किया जाये। पानी की सप्लाई शाम 5 बजे और सहर के वक्त यानी सुबह 3 बजे की जाये ताकि लोगों को सहरी व अफतार के वक्त पानी मुहैय्या हो सके। रास्तों गलियों की सफाई का पूरा इन्तजाम किया जाये, खुसूसन मस्जिदों के पास सफाई और रोशनी का खास इंतजाम रखा जाये।

सड़कों, गलियों, मुख्यमार्गों पर घूम रहे आवारा जानवरों के घूमने फिरने पर रोक लगायी जाये और जानवरों को बेड़ारास में बंद रखा जाये। सुअरों की सड़कों और रास्तों पर निकलने की पूरी तरह पाबन्दी लगाई जाये। कमेटी के कनविनर डा0 शफीक अहमद अंसारी, काजी सैय्यद ताजदार नवी, मो0 इलियास अन्सारी, सईद अहमद अन्सारी, अब्दुल कय्यूम अन्सारी, मो0 रियाज अन्सारी, मो0 जावेद कुरैशी ने सभी जायज मांगों पर शीघ्र विचार करने की मांग की।