क्षेत्र पंचायत राजेपुर की बैठक: सौत व सास सहित पधारीं प्रमुख, बीडीसी बाहर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लगभग डेढ़ साल बाद हुई क्षेत्र पंचायत राजेपुर की बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख सरिता राठौर अपनी सास, सौत, पति व अन्य परिजनों के साथ बैठक में मौजूद रहीं। जबकि स्थानाभाव के कारण अनेक बीडीसी सदस्य बाहर टहलते रहे। बीडीसी सदस्यों ने डेढ़ साल के बाद बैठक किये जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। ब्लाक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के पुष्टाहार के बाजार में बेचे जाने को लेकर भी हंगामा हुआ। बैठक में वयोवृद्व नेता व पूर्व विधायक महरम सिंह की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

विदित है कि क्षेत्र पंचायत के गठन के बाद विगत 18 मार्च 2011 के लगभग डेढ़ साल बाद बुलायी गयी क्षेत्र पंचायत राजेपुर की बैठक काफी हंगामे भरी रही। क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने समय से बैठक न बुलाये जाने को लेकर रोष दिखा। कई सदस्यों ने खड़े होकर इस बात पर आपत्ति जतायी। जबकि नियमानुसार अधिकतम तीन माह में एक बार क्षेत्र पंचायत की बैठक होना आवश्यक है। बैठक के दौरान सीडीपीओ शैल श्रीवास्तव के माइक संभालते ही बैठक में बीडीसी सदस्यों व प्रधानों ने हंगामा शुरू कर दिया। अधिकांश सदस्यों ने क्षेत्र में पुष्टाहार वितरण न होने व खुले बाजार में बेचे जाने के आरोप लगाये। जिस पर शैल श्रीवास्तव ने अपनी ओर से सफाई देने का प्रयास करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की शिकायत किसी जनप्रतिनिधि के संज्ञान में आती है तो वह उसे लिखित रूप से उनको उपलब्ध करायें ताकि उसकी जांच हो सके। उन्होंने कहा कि प्रथम व द्वितीय शनिवार को पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रपंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को इस पर नजर रखनी होगी। बैठक में तय किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाने वाले पुष्टाहार का सत्यापन भी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कराया जाये।

बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर देवेन्द्र सिंह चौहान ने मनरेगा कार्य योजना, राज्य वित्त आयोग, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, इंदिरा आवास योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना व वृक्षारोपण आदि का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सर्वाधिक हास्यास्पद स्थिति बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख सरिता राठौर के कुनवे की उपस्थिति को लेकर रही। ब्लक प्रमुख सरिता राठौर अपनी सौत सविता, पति महेश राठौर व उनकी सास के अतिरिक्त अन्य परिजनों के साथ बैठक में मौजूद रहीं। सभाकक्ष में पड़ी अधिकांश कुर्सियां पूर्व प्रधान व उनके परिजन घेरे रहे। जबकि अनेक क्षेत्रपंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान बाहर से ही टहल कर लौट गये। दूसरी ओर ब्लाक प्रमुख के पति महेश राठौर ने दावा किया कि 70 में से 56 क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक में मौजूद रहे व बैठक बहुत अच्छी रही।