हत्या व आत्महत्या में उलझी बसपा नेता के ड्राइवर की मौत: पत्नी जेल गयी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंसुआ में एमएलसी व बसपा नेता सतीश जाटव के ड्राइवर राहुल की बीते दिन उसके ही घर में गोली लगने से मौत हो गयी थी। आरोप पत्नी पर आने के बाद पुलिस ने राहुल की पत्नी को हिरासत में ले लिया था। लेकिन मामला पुलिस की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर राहुल ने आत्महत्या की या उसकी पत्नी द्वारा हत्या की गयी।

धंसुआ गांव में गुरुवार दोपहर को राहुल व उसकी पत्नी कुसुमा के आपसी विवाद में राहुल की गोली लगने से मौत हो गयी थी। परिजनों ने मृतक की ही पत्नी के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी थी। मौके से पुलिस को 315 बोर का तमंचा व एक खाली कारतूस भी मिला था। तहरीर के हिसाब से मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर महिला थाना भेज दिया गया था। लेकिन तफ्तीश में अभी भी पुलिस समझ नहीं पा रही है कि आखिर राहुल की हत्या है या आत्महत्या है।

फिलहाल उसकी पत्नी महिला थाने में है। फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव छुट्टी पर होने की बजह से कोतवाली का कार्यभार देख रहे एसएसआई हरिश्चन्द्र ने बताया कि राहुल ने खुद आत्महत्या शायद इस बजह से कर ली कि वह अपनी पत्नी के व्यवहार से तंग आ चुका था। इस बजह से उसकी पत्नी पूजा को धारा 306 के अन्तर्गत शनिवार को चालान कर दिया जायेगा।