नई पालिका अध्यक्ष के स्वागत में रिमझिम, शहर बना तालाब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रिमझिम बारिश ने नई पालिका अध्यक्ष का स्वागत में हुई रिमझिम के चलते नगर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव होने से तालाब जैसी स्थिति हो गयी है। नई पालिकाध्यक्ष स्वागत सत्कारों में सरोबोर होने से अभी उन्हें शहर के नागरिकों को हो रहीं परेशानियों की कोई सुधि लेने की फुर्सत नहीं मिली है। वह तो अपने समर्थकों के माल्यार्पण व बुके के स्वागत में गदगद अपनी जीत का आंनद ले रहीं हैं। वहीं नगर वासी मोहल्लों में जलभराव से अपने घरों से निकलने को परेशान हैं। स्कूली बच्चों को अपने स्कूल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष के नतीजे आने से पहले ही रिमझिम बरसात शुरू हो गयी थी। नई पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल का स्वागत ही रिमझिम बारिश ने इस तरह किया कि समर्थक भी पानी व जलभराव की परवाह किये बिना उन्हें बधाई देने सुगंधित मालायें व बुके लेकर पहुंच गये। वहीं नगर के फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ के बीच बसे भोलेपुर में मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से दुपहिया वाहन वालों को अपने कपड़े बचाकर निकलना ही मुस्किल हो गया। पैदल व्यक्ति तो गंदे पानी में निकल तो जाता है लेकिन खुजली व इंफेक्शन उसे पानी से गिफ्ट में मिल जाती है। यही हाल नगर के तलैया मोहल्ले का है जहां पर लोग पहले से ही जलभराव से परेशान थे लेकिन बीते दिनों से हो रही रिमझिम बरसात में और भी किचपिच की स्थिति बन गयी है। जिससे लोग संड़ांध भरी बदबू के बीच जीने को मजबूर हैं।

वहीं नगर के मोहल्ला सिकत्तरबाग से रेलवे रोड पर जाने वाली गली में कमर तक पानी भरने से लोग निकलने के लिए तरसते रहे। गली में जलभराव होने से दुकानदार भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। ऐसा ही हाल नगर के मोहल्ला गंगानगर, नुनहाई आदि का भी है जहां पर से स्कूली बच्चे व सुबह काम काज के लिए निकलने वाले लोग अपने कपड़े बचाकर दफ्तर पहुंचना भी दुस्वार है। घरों से आफिस के लिए निकलने वाले लोग सही सलामत आफिस पहुंच जायें यह भगवान भरोसे ही है।
लेकिन नई नवेली नगर पालिका अध्यक्ष तो बस अपने स्वागत सत्कार में व्यस्त हैं। अभी तक तो उन्होंने नगर में हो रही लोगों को परेशानियों से रूबरू होना मुनासिब नहीं समझा। उनके आवास पर समर्थकों का रेला कुछ इस तरह लगा है कि लोग जाते एक सुगंधित माला गले में डालते एक मिठाई का डिब्बा भेंट कर जीत की शुभकामनायें देकर अपने को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। अध्यक्ष जी समर्थकों के स्वागत सत्कार से यह भूल गये हैं कि उन्हें नगर के अन्य लोगों की भी समस्याओं को देखना है जो अभी तक नारकीय जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं।

जो भी हो जलभराव से नगर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों के लोग परेशान हैं लेकिन नगर पालिका का कोई भी अधिकारी या नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। आने वाले दिनों में अधिक बरसात होने पर यही जलभराव और अधिक होने से पूरा शहर ही तालाब में तब्दील हो जायेगा।