फर्रुखाबाद की जनता दबंग प्रत्याशियों को वोट की चोट से करारा जबाब देती है- मुकेश राजपूत

Uncategorized

Mukesh rajputफर्रुखाबाद: गावो में नुक्कड़ बैठकों के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हैं। पूरे प्रदेश में गुण्डागर्दी का राज है। जबकि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फँसी हुई है। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही भ्रष्टाचार का खात्मा होगा। गुण्डई पर अंकुश लगेगा और जिले का विकास कराया जायेगा।

चिलसरा गाँव में जनसम्पर्क के दौरान जुटी भीड़ को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा फर्रुखाबाद की जनता दबंग प्रत्याशियों को सदैव वोट की चोट से करारा जबाब देती रही है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे स्वयं मुकेश राजपूत बनकर चुनावी समर में कूद जायें और अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयत्न करें। इसके लिए अभी से गाँव-गाँव जाकर मतदाताओं को जागरुक करें।

भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी विदेश मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान सलमान खुर्शीद को फर्रुखाबाद की जनता याद आती है। विदेश मंत्री रहने के बाबजूद उन्होने जिले के विकास के लिए कुछ नहीं किया। प्रांशु दत्त ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाली कांग्रेस को इस बार मतदाता करारा जबाब देंगे। कायमगंज विधानसभा संयोजक डा० वी० के गंगवार ने मुकेश राजपूत को जिताने का आवाहन करते हुए कहा कि मुकेश राजपूत के सांसद बनने पर क्षेत्र का भरपूर विकास होगा। उन्होने कहा कि यहाँ की जनता ने सदैव भाजपा का साथ दिया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
प्रत्याशी के जनसम्पर्क के दौरान भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सन्देश राजपूत, सुनील रवत, महेन्द्र राजपूत, सुरेन्द्र कठेरिया साथ रहे। गाँव बेला सराय गजा में जनसम्पर्क के दौरान प्रदीप कुमार मिश्रा, सुभाष मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, सुधीर मिश्रा बी0डी0सी0, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा, राम प्रकाश नेता, हरदयाल यादव, महेश शाक्य, सोनेलाल पाल, वेदराम शाक्य, महेश शाक्य, शम्भू दयाल दिवाकर, जगत प्रकाश मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।