विद्युत पोल में करेंट उतरने से मोहल्ले में हड़कंप, लोगों में आक्रोष

Uncategorized

फर्रुखाबाद : विद्युत विभाग के जर्जर तार व गले हुए विद्युत पोलों से आये दिन विद्युत का करेंट नीचे उतरने से मोहल्ला नौलखा के निवासी परेशान थे। शुक्रवार को अचानक विद्युत पोल के पास बकरी को फड़फड़ाते देख मोहल्ले वालों को एक पल भी न लगी कि नाली के पानी में विद्युत का करेंट आ गया है। विद्युत करेंट जमीन पर उतरने की सूचना पर नौलखा मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां पर एक बकरी की तड़प_ तड़प कर मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला नौलखा निवासी जान मोहम्मद की बकरी मोहल्ले में ही पोल के पास पहुंच गयी। विद्युत पोल में करेंट होने से बकरी वहीं पर फड़फड़ाने लगी। लोगों ने आनन फानन में विद्युत विभाग के जेई वकील मोहम्मद को फोन पर सूचना दी। तत्काल विद्युत सप्लाई को बंद करवा दिया गया। फिर भी बकरी की मौके पर ही तड़प_तड़प कर मौत हो गयी। मोहल्ले के लोगों में विद्युत पोल में करेंट उतरने की सूचना पर काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद भी कोई भी व्यक्ति विद्युत पोल के पास जाकर बकरी को उठाने नहीं गया। काफी देर बाद बकरी को नाली से निकाला गया।मोहल्ले के ही निवासी नवी मोहम्मद, सलमान, सुल्तान, असलम, नेमसिंह आदि ने बताया कि इससे पहले भी कई बार घटनायें हो चुकी हैं।

जो भी हो विद्युत विभाग की लापरवाही व जर्जर तारों से आये दिन विद्युत करेंट से लोगों की मौत तक हो जाती है लेकिन कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इन जर्जर तारों को बदलवाने की व्यवस्था नहीं करता। कई जनप्रतिनिधि आये और चले गये लेकिन नगर की विद्युत व्यवस्था का हाल और भी खस्ता हाल होता चला गया। अब नगर में कई मोहल्लों में तो लकड़ी के पोलों पर विद्युत लाइन बिछा दी गयी है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन विद्युत विभाग पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ने वाला।