भगवान इन्द्रदेव को खुश करने को सर्वोदय मण्डल ने किया हवन यज्ञ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सर्वोदय मण्डल, मित्र मण्डल, इण्डिया अगेंस्ट इकाई फर्रुखाबाद संगठनों ने सामूहिक रूप से यज्ञ किया। यज्ञ में डाली गयी आहुतियों के माध्यम से भगवान इन्द्रदेव का वेदमंत्रों से आवाहन किया गया और प्रार्थना की गयी कि हे इन्द्रदेव सभी जीव जगत, वनस्पतियां बारिश न होने से व्याकुल हो उठे हैं। अब और अधिक बरसने में विलम्ब न करें। अन्यथा धरा अब और आतप को सहन नहीं कर सकेगी। अब आप प्रसन्न होइए और बड़े पैमाने पर वारिश कर धरा को जल से संतृप्त कीजिए। सभी कृषक वर्षा न होने से कृषि कार्यों से पिछड़ रहे हैं।

उपस्थित संगठनों ने सामूहिक रूप से यह भी तय किया कि जो भी चेयरमैन चुनकर आये उसके उज्जवल भविश्य की हम कामना करते हैं और यह भी अपेक्षा करते हैं जो भी चेयरमैन आये वह बिना किसी भेदभाव के जातीय भावनाओं से ऊपर उठकर विकास कार्य कराये। संगठन हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार रहेगा और विकास न कराये जाने की स्थिति में लोकतांत्रिक ढंग से विरोध भी करेगा।

कार्यक्रम में गोपाल बाबू पुरवार, विद्यानंद आर्य, चन्द्रकांत वर्मा, अतुल शर्मा, मुन्नालाल राजपूत, राधेश्याम वर्मा, विपिन पाण्डेय, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, बजरंग बहादुर सिंह अनिल कुशवाहा, सेठ बहादुर मिश्रा, संजीव वर्मा, विनोद मुन्ना, देवकीनंदन गंगवार, सुरेश कौशल, देवेश दुबे आदि उपस्थित रहे। याज्ञिक वीरेन्द्र आय्र ने वेदमंत्र उच्चारण किया। लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने यज्ञमान का दायित्व निर्वहन किया। अतुल शर्मा जिलाध्यक्ष, बजरंग बहादुर सिंह जिला महामंत्री भी मौजूद रहे।