घर घर पहुचेगा भाजपा का घोषणा पत्र- नगरपालिका में मुहल्लेवासी बनायेंगे योजना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगरपालिका में सिटिजन चार्टर लागू करने और भ्रष्टाचार की पुरानी फाइलों को खंगाल दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने जैसे मुद्दे भारतीय जनता पार्टी में नगरपालिका चुनाव के घोषणा पत्र में रखे है| नगर में प्रेस आयोजित कर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया| इस दौरान पूर्व संसद चंद्भूशन सिंह मुन्नू बाबू, डॉ रजनी सरीन, प्रो रामवक्श वर्मा, सुशील शाक्य, मिथलेश अग्रवाल, अरुण प्रकाश तिवारी “ददुआ”, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, डॉ भूदेव राजपूत और पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी माला पारिया ने नगरपालिका को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए संघर्ष करने की बात भी कही|

वैसे नगरपालिका चुनाव में किसी भी प्रत्याशी ने अपना कोई विकास का अजेंडा नहीं घोषित किया है| सब रटा रटाया नारा लगा रहे है- विकास करेंगे| इस बात का जबाब किसी के पास नहीं कि क्या विकास करोगे? कैसे करोगे? कभी कभी तो लगता है जैसे कह रहें है विकास किया है विकास करेंगे (शायद अपना)| बीजेपी या खासतौर पर वकील संजीव पारिया और उनके अनुज आशीष पारिया ने नगरपालिका के विकास और आम जनता की सुविधाओ के लिए एक डिजाइन तैयार किया है| अगर वे जीते और कही हुई बातो पर चले तो जनता को नगर के हर वार्ड में शिकायत कक्ष, मोबाइल पर शिकायत और समाधान, घर बैठे जन्म मर्त्यु प्रमाण पत्र और जलकल सफाई जैसे मूलभूत सुविधाए मिल सकती है| हर वार्ड और मोहल्ले में विकास के प्रस्ताव पर मोहल्ले की समिति बनाकर सुझाव और अनुमोदन लिया जायेगा| प्रेस वार्ता में भाजपा के सभी बड़े नेताओ की उपस्थिति एकजुटता दिखा रही थी| अब ये घोषणा पत्र सफल कितना हो पायेगा ये वक़्त ही बताएगा|