नये उपजिलाधिकारी ने किया जनपद में योगदान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद से पिछले दिनों हुए तबादलों में दो तहसीलें उपजिलाधिकारी विहीन बनी हुईं थीं। मात्र एक उपजिलाधिकारी के सहारे ही तीनों तहसीलों का कार्य चल रहा है। जिससे अमृतपुर व कायमगंज के वादकारियों को खासी दिक्कतें हो रहीं हैं। गुरुवार को जनपद में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने योगदान करा दिया है।

एसडीएम राकेश कुमार 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। राकेश कुमार जनपद महाराजगंज से तबादले पर आये हैं। इससे पहले वह मेरठ में एडीशनल मजिस्ट्रेट के पद पर डेढ़ वर्ष तक कार्यरत रहे हैं। राकेश कुमार ने बताया कि वह जहां भी रहे हैं वहां हर पीड़ित को न्याय दिलाया है। अपने कार्यकाल में किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया।