सरे बाजार साइकिल सवार से उड़ाये 40 हजार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सकवाई तेरा निवासी सिकदार पुत्र मन्नेलाल सक्सेना शनिवार को दोपहर बाद नितगंजा क्षेत्र में साइकिल पर पैसों का भरा झोला टांगकर खड़ा था। तभी अचानक कुछ टप्पेबाजों ने सिकदार का झोला उड़ा दिया। सिकदार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार सिकदार सेन्ट्रल बैंक शाखा, मोमबत्ती वाली गली घुमना से दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे खाता संख्या 19896 से 40 हजार रुपये किसी काम के लिए निकालने गया था। रुपये निकालकर सिकदार ने एक कपड़े के झोले में रख लिये। सिकदार ने बताया कि झोले में एक-एक हजार के 40 नोट थे। पासबुक भी उसी झोले में रख दी और झोला साइकिल में टांगकर घुमना से नितगंजा स्थित एक गैस की दुकान पर आकर साइकिल खड़ी कर दी। गैस की दुकान से कुछ सामान खरीदने लगा।

मौके की तलाश में पहले से ही सिकदार का पीछा कर रहे कुछ लुटेरों ने सिकदार की साइकिल में टंगा झोला निकाल लिया और रफूचक्कर हो गये। घटना की जानकारी होते ही सिकदार के पैरों तले जमीन खिसक गयी। उसने आस पास काफी खोजवीन करने का प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। थक हारकर उसने शहर कोतवाली में घटना के सम्बंध में तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।