कायमगंज (फर्रुखाबाद) : गल्ला व्यापारियों की दुकानों में सरकारी गेंहू खरीद के आला अफसरों द्वारा टीनसेड को खाली कराकर कव्जा करने व वहां पर सरकारी गेंहू की गोदाम बनाने की योजना बनायी है। टीनसेड खाली कराने का गल्ला व्यपारियों ने कड़ा विरोध जताया है। जिसको लेकर धरना प्रर्दशन कर गल्ला व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि हमारे टीनसेड को सरकारी गोदामों से खाली कराया जाये और हमारा गल्ला व्यापार सही सलामत से चल सके। अगर इन सेडों को खाली नही कराया गया तो हमारा धरना प्रर्दशन जारी रहेगा।
मंड़ी समिति कायमगंज में उद्योग व्यापार मंण्डल ने दुकानों के टीनसेडों पर कब्जा किये जाने तथा सरकारी गेंहू खरीद करने पर धरना देकर विरोध जताया। टीनसेडों पर दरी विछाकर व्यापार मंडल के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठने वालों में उधोग व्यापार मंड़ल के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा है कि अगर टीनसेड खाली नही हुये तो मंडी समित के सब्जी सहित सभी व्यापार की बंदी होगी और धरना जारी रहेगा।
सरकार की दादा गीरी उधोग व्यापार मंडल बर्दाश्त नही करेगा। दूसरे संगठन के नगर अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री ,गल्ला व्यापार मंड़ल के ब्रज किशोर ,अमर नाथ दुवे ,प्रवीन यादव सत्य नारायण ,मनोज गुप्ता ,स्वतंत्र गंगवार , रामप्रकाश राठौर आदि व्यापारी उधोग व्यापार मंड़ल के कार्यकर्ता भी सांकेतिक हडताल कर धरने पर बैठ गये।
गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष ब्रज किशोर दुवे ने बताया कि दो ट्रक गल्ला के कल वापस किया था और आज भी दो ट्रक वापस किये है। गल्ला व्यापारियों की हडताल से गल्ला व्यवसाय पर काफी असर देखने को मिला है जिससे गांव से आने वाला किसान का गल्ला मंडी से वापस बिना बिके जाते देखा गया है। जिससे किसान काफी परेशान हैं। किसानों का कहना है कि न तो उनका गेहूं सरकारी गेहूं खरीद केन्द्रों पर ही बिक पा रहा है तथा न ही अन्य आढ़तियों द्वारा खरीदा जा रहा है। क्षेत्र के किसान व्यापारियों की हड़ताल से काफी परेशान हैं।