प्रदूषण अल्पविकसित बच्चों के लिए बना काल

Uncategorized

यदि आप शोर शराबे वाले इलाके में रहती है और फैमिली प्‍लान करने के बारे में सोच रही हैं तो घर बदलना आपके बच्‍चे के लिए बेहतर होगा। क्‍योंकि जापान के ओकायामा ‘ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मेडीसिन’ के अध्ययनकर्ता टकेशी योरिफुजी का कहना है कि कि यातायात से होने वाला वायु व ध्वनि प्रदूषण अल्पविकसित बच्चों के जन्म के लिए जिम्मेदार है।

उनका कहना है कि शांत इलाकों में रहने वाली महिलाओं की तुलना में शोर शराबे वाले इलाके में रहने वाली महिलाओं में अल्पविकसित शिशुओं को जन्म देने का खतरा ज्यादा रहता है।

शोधकर्ताओं ने टोक्यो से 94 मील दूर स्थित शिजुओका में 1997 व 2008 के बीच जन्में 14,000 से ज्यादा शिशुओं पर अध्‍ययन किया गया। उन्‍होंने पाया कि यूं तो सामान्य गर्भावस्था 40 सप्ताह तक होती है। लेकिन शोर शराबे वाले इलाके में रहने वाली 15 प्रतिशत महिलाएं सड़कों से दूर रहने वाली 10 प्रतिशत महिलाओं की तुलना में 37 सप्ताह में ही अपने बच्चे को जन्म दे देती हैं।

यूं तो महिला की आयु, तनाव और बीमारी के कारण भी अल्पविकसित शिशु का जन्‍म होता है लेकिन शोर शराबे वाले इलाके में रहने वाली महिलाओं में ऐसे बच्चों को जन्म देने का खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। ये 28 से 32 सप्‍ताह में ही बच्‍चों को जन्‍म दे देती हैं।