ट्रांसफार्मर में आग लगने से ग्रामीण क्षेत्र के चार फीडरों की लाइट गुल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड स्थित पावर हाउस के 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर के बक्से में आग लगने से ग्रामीण क्षेत्र के चारों फीडरों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार की शाम तक के लिए बाधित रहेगी।

बेबर रोड स्थित पॉवर हाउस में तेज गर्मी व ओवर लोडिंग के चक्कर में 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर के बक्से में अचानक आग लग गयी। आग लगने से ट्रांसफार्मर के इनपुट व आउटपुट की केबिलें जलकर राख हो गयीं। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्र के चारो फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। आग लगने की सूचना पर विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे आग को बुझवाया।

एसडीओ विजय शंकर ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने से तकरीबन पांच लाख का नुकसान हुआ है। रिपेयरिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। कल देर शाम तक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेंत्रों के चारों फीडरों पर चालू कर दी जायेगी। फिलहाल चारो फीडरों पर मंगलवार शाम तक विद्युत आपूर्ति की संभावना नहीं है।