बाजार में बिकने जा रहा 10 बोरा राशन का चावल बरामद

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद पुलिस ने तांगे पर रखकर बेचने जा रहे एक युवक को 10 बोरा सरकारी राशन के चावल सहित हिरासत में ले लिया। वहीं इस सम्बंध में पूर्ति विभाग व एसडीएम को भी सूचना दे दी गयी है।

रविवार को रोशनाबाद निवासी राजू तांगे पर चावल रखकर शमशाबाद बेचने जा रहे थे। सरकारी राशन का चावल तांगे पर रखा जाता देख किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने रोशनाबाद व शमशाबाद के बीच में तांगे को रोक कर पूछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध पाये जाने पर चावल ले जा रहे राजू नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया तथा इस बात की सूचना एसडीएम रवीन्द्र कुमार को दी गयी। 10 बोरा चावल को थाने में ले आये।
पता चला है कि पूर्ति विभाग को भी सूचित किया गया है। पूर्ति विभाग की टीम आने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।