फर्रुखाबाद: रिप्स निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण संस्थान आवास विकास में सम्पन्न हुए 262वें विकलांग जागरूकता शिविर में विकलांगों की सुविधा के लिए शादी अनुदान, पेंशन फार्म के अलावा रेल, बस यात्रा के लिए पास वितरित किये गये।
संस्था के संयोजक फौजी धीरेन्द्र सिह ने बताया कि विकलांग जागरूकता शिविर में संस्था के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर प्रगतिपत्र वितरित किये गये। फौजी ने बताया कि सोमवार 14 मई को विकलांग हित का मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।
धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पोलियो आपरेशन हेतु तथा सहायक उपकरण लेने के लिए विकलांगजनों का जत्था जून माह के दूसरे सप्ताह में उदयपुर नारायण सेवा संस्थान एवं जयपुर के लिए रवाना होगा। उन्होंने आग्रह किया कि इच्छुक विकलांगजन विकलांग जागरूकता शिविर में अपना नाम लिखवा दें।
इस दौरान कृपाल सिंह, कौशलेन्द्र, राहुल, राजबीर सिंह, नीतू, जगदीश, नितिन, देवेन्द्र मिश्रा, जयवीर सिंह, ऊधन सिंह, रामदास, बृजेश कुमार, लक्ष्मी, अनोखी, पूजा, राधारानी, मनोज, सर्वेश, रामश्री, अमित, कामिनी, अंजू, पिंटू तथा सूरज सिंह सहित आधा सैकड़ा विकलांग मौजूद रहे।