कालेज के छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति पर मफियायो की नियत ख़राब

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद के शिक्षा माफियाओ की नियत कॉलेज के छात्रों को शुल्क की भरपाई में मिलने वाली सरकारी सहायता पर ख़राब हो रही है| शासन से मिलने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि जहां इंटरनेट पर पड़ी सूची में छात्रों के खातों में पहुंच चुकी है। लेकिन हकीकत में छात्रों के खातों में शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि नहीं भेजी गयी है। मेजर एस डी सिंह मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने मुख्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ से शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।STUDENT

छात्र छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि वह लोग एएनएम नर्सिंग कोर्स हेतु मेजर एस डी सिंह मेडिकल कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने शुल्क अनुदान हेतु फरवरी माह में आवेदन किया था। लेकिन अक्टूबर गुजर जाने तक खातों में शुल्क अनुदान की राशि ट्रांसफर नहीं की गयी है। उन्हे जल्द से जल्द शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध करायी जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

छात्रों का आरोप है कि इंटरनेट पर शुल्क अनुदान की सूची में उन सभी का लाभार्थियों में नाम आ रहा है। जबकि शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उनके खातों में नहीं पहुंचायी गयी है। अब देखने वाली बात यह है कि यदि इंटरनेट पर शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि दी जा चुकी है तो छात्रों को मिलने वाली धनराशि कहां चली गयी। इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी व विद्यालय प्रबंधन यदि जिम्मेदार नहीं है तो कौन इसका जिम्मेदार है। धनराशि छात्रों के खातों में नहीं पहुंची तो इसको जमीन निगल गयी या आसमान, यह जांच का विषय है।

फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने जांच कराककर जल्द से जल्द शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि छात्रों के खातों में पहुंच जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सर्वेश कुमार, साधना यादव, शैलेन्द्री राजपूत, नरेन्द्र, रीना पाल, रीतेश कुमारी, रीमा शाक्य, मधू, अलका, रीता आदि मौजूद रहे।