ज्‍यादा चिपके रहने वाले पार्टनर ही देते हैं धोखा

Uncategorized

love-in-train-एक स्‍टडी से इस बात का खुलासा हुआ है कि जो लोग अपने रिलेशनशिप में असुरक्षित महसूस करते हैं, वे धोखेबाज होते हैं| फ्लोरिडा स्‍टेट यूनविर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक शादीशुदा जोड़े ज्‍यादा बेवफा होते हैं क्‍योंकि जब एक पार्टनर को अपने साथी की जरूरत होती है या वो परेशान होता है तब दूसरा गायब होता/होती है|

शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन्‍हें साथी की जरूरत होती है और जो रिलेशनशिप में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं वे ज्‍यादातर अपने पार्टनर से बेवफाई करते हैं| कहने का मतलब ये है कि अगर एक पार्टनर को दूसरे की जरूरत है और वो किसी वजह से उस वक्‍त उसके साथ नहीं है तो जरूरतमंद पार्टनर असुरक्षित महसूस करने लगता है और वो कहीं और जाकर सहारा ढूंढने लगता/लगती है|

रिसर्च टीम ने 207 नए-नवेले शादीशुदा जोड़ों से चार साल में छह बार बातचीत की. उन लोगों से पूछा गया कि वे अपने रिलेशनशिप में कितना सुरक्षित या असुरक्षित महसूस करते हैं और वे अपनी शादीशुदा जिंदगी से कितना संतुष्‍ट हैं. स्‍टडी में सामने आया कि पार्टनर के प्रति असुरक्षा की भावना रखने वाले लोग ही अपने साथी को धोखा दे रहे थे|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शोधकर्ताओं के मुताबिक रिसर्च से सामने आए तथ्‍य ‘लगाव सिद्धांत’ पर आधारित हैं| जिन लोगों के बचपन में आसपास सुरक्षित वातावरण होता है वो लोग अपने साथी पर ज्‍यादा विश्वास करते हैं| वहीं, जो बचपन से ही थोड़े चिंतित स्वभाव के होते हैं, उनमें असुरक्षा की भावना ज्‍यादा होती है और वो अपने पार्टनर को धोखा देते हैं|