सारी उम्र गरीबों के घर खाना खाऊंगा: राहुल गांधी

Uncategorized

बहराइच। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गरीबों के घर जाने पर उनकी आलोचना करने वाले विरोधी दलों के नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि अगर विरोधियों को उनका गरीबों के घर जाकर भोजन करना नाटक लगता है, तो वे इसे सारी उम्र करने के लिए तैयार हैं।

बहराइच में एक जनसभा के दौरान राहुल ने लोगों से कहा, “मेरी कोशिश होती है कि मैं आपके बीच आऊं। आपकी समस्याएं सुनूं। जब मैं आपके बीच आता हूं तो बड़े-बड़े नेता टीवी स्टूडियो में मेरा मजाक उड़ाते हैं..कहते हैं कि राहुल को क्या हो गया? वह गांव में क्यों जाता है? नाटक करता है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “मेरा गरीबों के घर जाना और उनके घर भोजन करना अगर विरोधियों को नाटक लगता है, तो मैं यह नाटक पिछले सात साल से कर रहा हूं और अपनी बाकी बची पूरी जिंदगी करूंगा।”

राहुल ने कहा, “आज मुश्किल यह है कि कोई नेता जनता के बीच नहीं जाता। जब नेता गरीबों के बीच नहीं जाएगा, जब तक उनके कुएं का गंदा पानी पीकर नेता का पेट खराब नहीं होगा; तब तक उसे गरीबों की समस्याओं के बारे में पता ही नहीं चल पाएगा।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “गरीबों और किसानों के बीच जाने से मुझे इस बात का पता चल गया कि ऐसा कोई सवाल नहीं है जिसका जवाब गरीबों, मजदूरों और किसानों के पास न हो। मैंने गरीबों के बीच जाकर बहुत कुछ सीखा जो शायद दिल्ली में बैठकर कभी नहीं सीख सकता था।”

राहुल ने कहा कि जब तक नेता गरीबों के घर जाकर उनके घर का खाना नहीं खाएंगे तब तक उन्हें गरीबी और विकास के बारे में पता नहीं चल पाएगा।