युवती ने लिखाया मेमेरे भाई के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर में एक दरिंदे ने अपनी सगी बुआ की लड़की के साथ मुहं काला कर फरार हो गया। युवती
ने ममेरे भाई के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा लिखाया है। पुलिस ने युवक के भाई को हिरासत में लिया है।

स्व0 रामबाबू बाल्मीक की 16 वर्षीय पुत्री (काल्पनिक नाम) पूनम के साथ गांव के ही निवासी ममेरे भाई ने घर में घुसकर मुहं काला किया और धमकी देते हुए फरार हो गया।

युवती की मां हंसमुखी बाल्मीक ने बताया कि उसके पति रामबाबू बाल्मीक की मौत काफी समय पहले हो चुकी है। वह ही परिवार की देखभाल करती है। आज सुबह वह किसी काम से घर से बाहर गयी थी। मौका देखकर गांव का ही निवासी युवक दिलीप पुत्र जगदीश दीवार से चढ़कर घर में घुस गया व उसकी पुत्री के साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गया।

हंसमुखी ने बताया कि जब लौट कर घर पर आयी तो पुत्री ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। हंसमुखी ने घटना के सम्बंध में कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी। एसएसआई अशोक उपाध्याय ने कोतवाली के ही बंद कमरे में पीड़ित युवती से वयान दर्ज किये।

वहीं पुलिस ने छोटे भाई प्रदीप को हिरासत में ले लिया। प्रदीप ने बताया कि लड़की ने खुद ही भाई को बल्ब सही करने के लिए घ्रर पर बुलाया था व गलत काम के लिए उकसाया जिस पर राखी ने यह आरोप लगा दिया। उसने बताया कि वह बारात में कैशियो बजाने का काम करता है।