पड़ोसी के साले के साथ किशोरी रफूचक्कर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी कोहना निवासी रवी जाटव की पुत्री परिवर्तित नाम रीना पड़ोस में रह रहे रामसेवक के साले लहरा, कायमगंज निवासी सुनील पुत्र ग्रीशचन्द्र के साथ बीते 25 मार्च को रफूचक्कर हो गयी थी। रवी जाटव ने घटना का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामसेवक का साला सुनील अक्सर रामसेवक के घर आता जाता था। इसी दौरान उसकी आंखें रवी की पुत्री रीना से चार हो गयीं। धीरे-धीरे मामला थोड़ा आगे बढ़ा तो दोनो ने साथ-साथ रहने का फैसला कर लिया। इसी के चलते दोनो प्रेमी युगलों ने बीते 25 मार्च को घर से भागने का फैसला कर लिया और उसे बखूबी अंजाम दे डाला।
रीना के पिता रवी का आरोप है कि गांव के ही श्रीकृष्ण की पुत्री जोकि रीना की सहेली थी ने उसको बहला फुसलाकर सुनील के साथ भगा दिया। रीना अपने साथ 25 हजार रुपये का जेबर व 10 हजार रुपये नगद ले गयी। रवी ने बताया कि जब इसकी शिकायत उसके पिता श्रीकृष्ण से की तो रामसेवक पुत्र रामदयाल, उसकी पत्नी व सविता का भाई अनिल तमंचा लेकर धमकाने लगे व गालीगलौज भी किया।

इस सम्बंध में उसने पूर्व एसपी मोहित गुप्ता से भी शिकायत की थी। आज रीना के पिता रवी ने कोतवाली में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए तहरीर दी है।