उफ़! ये सर्दी

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| पर्वतीय इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। सर्द हवाओं के कारण दिन में भी भीषण सर्दी और ठिठुरन महसूस की जा रही है। रविवार को राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम था।

बीते 24 घंटों में इटावा राज्य का सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि अगले कुछ दिन मौसम यथावत रहेगा। उन्होंने ठंड और कोहरा बढ़ने के आसार हैं। कोहरे और सर्दी ने प्रदेश में रेल और हवाई यातायात को भी प्रभावित किया है। दर्जनों रेलगाड़ियां निर्धारित समय से दो से पांच घंटे की देरी से पहुंच रही हैं।