तीन घरों से लाखों की नगदी व जेबरात चोरी, ग्रामीणों में दहशत

Uncategorized

फर्रुखाबादः पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में चोरी की बारदातें लगातार बढ़ती जा रहीं है। बीती रात चोरों ने क्षेत्र के दो ग्रामो के तीन घरों से लाखों की नगदी व जेबर चोर कर लिये। वहीं दो घरों में घुसे चोर चोरी करने में असफल रहे। इन सब बारदातों के बावजूद पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की।

थाना शमशाबाद क्षेत्र की चौकी फैजबाग के ग्राम खुड़नाखार निवासी जयसरन सिंह पुत्र नेतराम के घर में बीती रात दीवार फलांग कर चोर घुस गये। चोरों ने घर में रखी नगदी व जेबर साफ कर दिया। तभी जयसरन का पुत्र संदीप जाग गया। संदीप ने एक चोर को पकड़ लिया। लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि दूसरा चोर भी छिपा है। तभी दूसरे चोर ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर संदीप को घायल कर दिया। संदीप के सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया। मौका पाकर चोर भागने में कामयाब हो गये। जयसरन सिंह ने बताया कि 19500 रुपये नगद व करीब एक लाख रुपये का जेबर चोरी हुआ है।

वहीं क्षेत्र के ग्राम घमघमा निवासी विश्नुदयाल के घर का दरबाजा तोड़कर चोर अंदर घुस गये। घर में सो रहे परिजनों को कमरों में ही बाहर से कुन्डी लगाकर बंद कर दिया। घर में रखे 23 हजार नगद, सोने चांदी के जेबरात चोरी कर फरार हो गये।

विश्नुदयाल की पत्नी सीता ने बताया कि लगभग 70 हजार की चोरी हुई है।

वहीं घमघमा में ही चोरों ने छत के सहारे चढ़कर उदयवीर के घर से नगदी व जेबरारत चोरी कर लिये। उदयवीर की पत्नी बीरादेवी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बीरादेवी के अनुसार लगभग 50 हजार रुपये नगदी व जेबर चोरी हुए है। फैजबाग चौकी पुलिस ने अब तक किसी भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

घमघमा निवासी नन्हें पुत्र रवेन्द्र सिंह, अरविंद पुत्र रामेश्वर के घर से भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन परिवार वालों के जाग जाने से चोर भाग गये।

क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से ग्रामीण परेशान हैं और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। इससे पुलिस पर भी एक सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है।