सफारी व ट्रैक्टर की भिडन्त में चालक घायल

Uncategorized

फर्रुखाबादः शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज में अलीगंज के पूर्व चेयरमैन जुनैद मियां की सफारी गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गयी। जिससे ट्रैक्टर मेन रोड पर ही पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। वहीं सपा नेताओं के द्वारा समझौते का प्रयास किया जा रहा है।

आज सुबह पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज से पूर्व चेयरमैन जुनैद मियां अपनी सफारी गाड़ी संख्या यूपी 82पी 6788 पर सवार होकर अलीगंज से फर्रुखाबाद होते हुए कानपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में शमशाबाद के ग्राम दलेलगंज के पास सफारी ट्रैक्टर से टकरा गयी।

सफारी की टक्कर लगने से ट्रैक्टर बीच रोड पर ही पलटकर उल्टा हो गया। जिससे नाबालिग 15 वर्षीय ट्रैक्टर चालक टिंकू पुत्र राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। महेन्द्रा कंपनी का ट्रैक्टर दलेलगंज निवासी राजू का ही है।

ग्रामीणों के अनुसार टैªक्टर सीमेंट की दुकान से निकाल रहा था तभी मेन रोड से गुजर रही सफारी कार की टक्कर लगते ही टैªक्टर पलट गया। चालक टिंकू पुत्र राजू बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु शमशाबाद के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया।
सफारी के चालक विजय यादव निवासी अलीगंज के भी चोट लगी है व सफारी  भी क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं घटना स्थल पर जाम लग गया।

सूचना पाकर पहुंचे कायमगंज के सपा नेता कल्लू यादव ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है।