रसोई गैस लेने गयी भीड़ पर चटकीं पुलिस की लाठियां

FARRUKHABAD NEWS

दीपक शुक्ला-

फरुखाबाद: थाना मउदरवाजा क्षेत्र के पचपुखरा स्थित भैरव गैस एजेन्सी पर आज गैस लेने पहुचे लोगो ने काफी देर तक गैस न मिलने से हगांमा चालू कर दिया। लोगो ने आरोप लगाया कि एजेन्सी मालकि गैस को ऊंचे दामो पर व्लैक कर रहा है। दस दौरान हगांमा काट रहे लोगो पर पुलिस ने लाठिया भी चलाई जिससे कई लोग घायल हो गये ।  गैस लेने आयी एक वृद्ध महिला तो बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ी। कुकिंग गैस के लिये जंग मानों इस शहर के आम आदमी के लिये नियति ही बन कर रह गयी है। पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से गैस एजेंसी मालिक धड़ल्ले से काला बाजारी करते हैं। यही कारण है कि इन गैस एजेंसी संचालकों के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई तक नहीं होती।

हमेश की तरह आज सुबह से ही भैरव गैस एजेन्सी पर काफी भीड लगी थी जिसमे महिलाये सख्या मे जादा थी सुबह तकरिबन 6 बजे से लोग गैस मिलने के इन्तजार मे लाइने लगाकर खडे हो गये थे। घन्टो खडे रहने के बाद भी जब गैस नही बाटी, घूप भी काफी तेज हो गयी। गैस लेने पहुची कई महिलाये तो धूप तेज होने कि बजह से चक्कर खाकर गिर गयी।गैस एजेन्सी पर गैस लेने के लिये लाइन मे लगी कई महिलाये व अन्य लोगो मे रमेश चन्द्र.रिजवान आली. सीमा उपाघ्य.मुन्नी देवी  आदि ने बताया कि एजेन्सी मे दबंगो का राज है वही एजेन्सी कर्मी सैकडो सिलेडंर व्लैक करते है जो 700 मे बेच लेते है। गैस सिलिंडरों से भरा एक ट्रक गैस एजेंसी के अंदर दूसरा बाहर खड़ा था। परंतु गैस एजेंसी के गोदाम से गैस वितरण की शुरुआत नहीं की जा रही थी। इसी बात को लेकर गैस लेने आये लोगो व महिलाओं ने हगांमा चालू कर दिया। मामला बढते देख गैस कर्मचरियो ने पुलिस को सूचना दी गयी।

इस दौरान सिलेंडर लेने के लिये बजरिया से आयी एक महिला मिथलेश चतुर्वेदी बेहोश हो गयी। पुलिस ने भी घन्टो से तेज घूप मे खड़े लोगो को डन्डो से पीट दिया जिससे कई लोगो के चोटे आयी। एक एजेन्सी कर्मी भी इस भगदड मे घायल हो गया।

एजेन्सी कर्मी अमित ने बताया कि गोदाम मे तकरीबन 600 सिलेंडर मौजूद है सभी को गैस दि जायेगी।