राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबादः राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने आज बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शैक्षिक संघ के अध्यापकों ने ज्ञापन सौंप कर बीएसए से मांग की कि सभी ब्लाकों, नगर क्षेत्रों, नगर पंचायतों में संचालित परिषदीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की उपस्थिति के अनुपात में प्राथमिक विद्यालयों में 100 ग्राम व जूनियर विद्यालयों में 150 ग्राम खाद्यान्न प्रति छात्र आवंटित नहीं किया जा रहा है। जिसको सही मात्रा में उपलब्ध कराया जाये।

पूर्व में कार्यरत रहे एनजीओ सीबीएस पर कई कुन्टल बकाया का हिसाब लिया जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा घोषित डीए 5, 6, 8, 10, 6, 7 प्रतिशत लगभग तीन वर्ष से बकाया होने के बावजूद भी प्राप्त नहीं कराया गया है। अपूर्ण पड़े अतिरिक्त कक्षों की जांच करायी जाये। मृतक आश्रितों के रूप में जिन शिक्षकों को जानबूझ कर प्रशिक्षण प्रदान नहीं किया गया है उनको शासनादेश के अनुसार किसी तरह का लाभ देय नहीं है ऐसे में शिक्षकों की ब्लाक तथा नगर क्षेत्रवार गिनती करायी जाये व जांच कराकर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये।

उन्होंने कहा कि जिले में जिन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर उपलब्ध है वहंा शिक्षण की व्यवस्था की जाये। स्वीकृत 10 मई 2004 तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इंदुप्रकाश सोलंकी द्वारा स्वीकृत प्रोन्नति वेतनमान सात वर्ष का अंतराल बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हुआ। जिसको तत्काल भुगतान कराया जाय।

इन समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में असलम मिर्जा, राजेश वर्मा, राकेश कुमार, संतोष कुमार, बृजराज मिश्रा, अमित कुमार आदि शिक्षक नेताओं ने बीएसए के कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।