37 केन्द्रों पर 16000 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा, नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रदेश स्तर पर 15 दिसम्बर को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर अभ्यर्थी परीक्षाकेन्द्रों के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जायेंगे। इसके लिए अधिकारी विशेष निगाह रखे।dm cmo and other

जनपद में 16000 अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाने के लिए कुल 37 परीक्षाकेन्द्र बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु रेलवे व बस स्टेशनों से स्कूलों तक के लिए प्रशासन की तरफ से वाहनों की सुविधा की जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जाम व अप्रिय दुर्घटनाओं से बचने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। फायर ब्रिगेड के अलावा क्रेन व जेसीबी मशीन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। दूर से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था की जाये। अभ्यर्थियों के आकष्मिक इलाज के लिए एम्बुलेंस इत्यादि की भी व्यवस्था किये जायें। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक समय से पहुंचाया जा सके इसके लिए छोटे बड़े वाहनों को रेलवे व बस स्टेशनों पर लगाया जाये।

अभ्यर्थियों को जानकारी देने के लिए बस स्टेंड व रेलवे स्टेंड पर काउंटर लगा दिये जायें। जहां से अभ्यर्थी पूछताछ इत्यादि कर सही समय पर परीक्षा में पहुंच सके। इस दौरान बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद रहे।