अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने पर बीएड छात्र-छात्राओं ने पटाखे छुड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबादः समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनने व अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने की खुशी में सिटी पब्लिक डिग्री कालेज के बीएड छात्रों ने पटाखे छुड़ाकर खुशी का इजहार किया।

उत्तर प्रदेश के युवा अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में नेकपुर स्थित सिटी पब्लिक डिग्री कालेज के छात्रों ने आज कालेज परिसर में अखिलेश यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात पटाखे छुड़ाकर खुशी का इजहार किया।

छात्रों ने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश में सबसे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब युवाओं के लिए कुछ बेहतर करेंगे व बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अखिलेश यादव युवा लोगों की खास पसंद हैं। सभी प्रदेश के युवा अखिलेश को शुभकामनायें दे रहे हैं। छात्राओं ने भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विजय विद्रोही भी मौजूद रहे।