साबुन वालों की गोडाउन में शराब पी, मारपीट कर लूटे गए जूते

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंग युवकों ने बीती रात चौक बाजार स्थित साबुन वालों के गोडाउन के दो मंजिले भवन में जमकर शराब की दावत उड़ाई और जूते आदि सामान ले जाने का विरोध करने पर कर्मचारियों की पिटाई की|

इलाके के दबंग युवक हरसू तिवारी अभिनव आदि कई युवक बीती रात ९ बजे जबरन गोडाउन के दोमंजिले भवन पर जाकर बैठ गए और वहाँ शराब की दावत उड़ाई| युवकों ने कीमती चार जोड़ी जूते-मोज़े, बेल्ट, पोलिस की डिब्बी ले ली और बिना भुगतान कियेजाने लगे| जब कर्मचारियों ने रुपये मनगे तो गाली-गलौज कर पिटाई की तथा आईन्दा रुपये मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी|

रायबरेली प्रगतिपुरम कालोनी निवासी मैनेजर मिन्नान पाण्डेय ने सिंधी समाज से मदद करने की गुहार लगायी| सिंधी समाज के आत्माराम डाबानी, इश्वर दास शिवानी, घनश्याम दास गन्नू, उपेन्द्र अरोरा, मुरलीधर औंचानी, मनोहरलाल बजाज आदि करीब डेढ़ दर्जन सिंधी समाज के लोग मैनेजर को लेकर कोतवाली पहुंचे|

इंस्पेक्टर के न मिलने पर मैनेजर पाण्डेय ने पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अभिनव, हरसू व उनके दोस्त आये दिन गोडाउन में आकर दबंगई करते हैं और जबरन सामान ले जाते हैं| अडोस-पड़ोस के दुकानदारों से भी चौथ की बसूली व न देने वालों को धमकाकर पीटते रहते हैं|