12 से 18 मार्च तक का साप्‍ताहिक राशिफल

Uncategorized

इस सप्‍ताह आपके सितारे क्‍या कह रहे हैं? आपके काम बनेंगे या नहीं। क्‍या खास करें इस सप्ताह- बता रहे हैं लखनऊ के ज्‍योतिषाचार्य पं. अनुज के शुक्‍ला। पेश है साप्‍ताहिक राशिफल:

मेष- इस सप्ताह आपकी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा तथा आपके मन में नये विचार उत्पन्न होंगे जिससें आप में सकारात्मक सोंच का विकास होगा। सुन्दरता के प्रति आकर्षण हितकारी नहीं है। शारीरिक उर्जा में कमी के कारण थकान महसूस होगी। जीविका- भूमि व प्रापर्टी से जुड़े लोग लाभावन्वित होंगे। शुभ मुहूर्त-गुरूवार रात्रि 7:34 मि0 से 9 बजे तक। गुरू मन्त्र- मौसम्मी का जूस पियें।

वृष- यह सप्ताह आपके लिये आर्थिक रूप से लाभदायक प्रतीत होगा। कुछ नैतिक कार्यो में धन का व्यय करना पड़ सकता है। समाज में प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिये अहंकार को त्यागना पड़ सकता है। अपने कार्य के लिये विज्ञापन दें तो लाभ अवश्य होगा। जीविका- सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिये यह सप्ताह लाभप्रद रहेगा। शुभ मुहूर्त-शनिवार अपरान्ह 2:10 मि0 से 4:00 बजे तक। गुरू मन्त्र- तेल का दान करें।

मिथुन- इस सप्ताह आप कोई भी जोखिम भरा कार्य न करें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है। महिलायें क्रोध न करें, शान्त रहें तो अनेक संकटो से आप बच सकते हैं। नवयुवक यदि प्रेम की ओर बढ़ेंगे तो उनको सफलता मिलने के आसार हैं। स्वास्थ्य में की गयी लापरवाही कष्टकारी साबित होगी। जीविका- नाटक, संगीत, आदि से जुड़े लोगों के लिये यह सप्ताह शुभदायक रहेगा। शुभ मुहूर्त-बुधवार सांय 6:50 मि0 से 8:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- खीर का दान करें।

कर्क- कल्पना लोक में जीने की आदत छोड़कर धरातल की सच्चाई को जानने का प्रयास करें। किसी पद के लिये यदि चुनाव हुआ तो सफलता मिलने के आसार है। महिलाओं को अपने निजी कार्य से यात्रा करनी पड़ सकती है। धन व वैभव की प्राप्ति होगी। जीविका- अधिवक्ताओं के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त- रविवार रात्रि 8:50 मि0 से 10:10 बजे तक। गुरू मन्त्र- अदरक का रस पियें।

सिंह- आप-अपने आस-पास के लोगों पर अत्यधिक विश्वास न करें अन्यथा धोखा खा सकते है। पिता व पुत्र में चला आ रहा वैचारिक मतभेद शीघ्र ही समाप्त हो जायेगा। परिवर्तन ही संसार का नियम है, इसलिए अपने आपको बदलने का प्रयास करें। जीविका- कमीशन का कार्य करने वाले लोगों के लिये यह सप्ताह लाभप्रद रहेगा। शुभ मुहूर्त-सोमवार प्रातः 06:10 मि0 से 8:10 मि0 तक। गुरू मन्त्र- छोटी हर्र का सेंवन करें।

कन्या- यह सप्ताह आपके लिये आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। जोखिम पूर्ण कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी परन्तु अपने क्रोध पर नियन्त्रण बनाये रखें। महिलायें निराश न हो क्योंकि आपकी सोंच ही सफलता का कारण बनेगी। जीविका- मीडिया से जुड़े लोग इस सप्ताह लाभान्वित होंगे। शुभ मुहूर्त-शुक्रवार मध्यान्ह 12:22 मि0 से 02:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- मीठे हलवे का दान करें।

तुला- इस सप्ताह आपकी वाणी में गजब का आकर्षण आयेगा जिससे आपकी शासन व प्रशासन में गहरी पैठ बनेंगी। जीवनोपयोगी वस्तुओं की खरीददारी करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक रिश्तों में सक्रियता बनायें रखना बेहतर रहेगा। जीविका- मेडिकल का कार्य करने वालें लोगों के लिये यह सप्ताह हितकारी रहेगा। शुभ मुहूर्त-मंगलवार सांय 4:20 मि0 से 6:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- तीखी वस्तुओं से परहेज करें।

वृश्चिक- किसी को भी झूठे आश्वासन न दें, ये आदत त्याग देने पर जीवन में बहुत लाभ होगा। आप-अपने परिवार के प्रति विशेष ध्यान दें तभी आप मानसिक रूप से स्वस्थ रह पायेंगे। दमा व रक्त रोगियों को कुछ दिक्कत महसूस होगी। जीविका- शेयर मार्केट आदि में निवेश करने वाले जातक सावधानी बरतें। शुभ मुहूर्त-गुरूवार रात्रि 9:00 मि0 से 10:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- गणेश जी की वन्दना करें।

धनु- इस सप्ताह आपके कुछ रूके हुये कार्यों में प्रगति होने के आसार हैं। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने के संकेत हैं जिससे परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। शारीरिक व मानसिक उर्जा से परिपूर्ण यह सप्ताह नई दिशायें दिखायेगा। जीविका- प्रशासनिक अधिकारियों के लिये यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। शुभ मुहूर्त- शनिवार प्रातः 5:12 मि0 से 7:30 बजे तक। गुरू मन्त्र- त्रिफला सेंवन करें।

मकर- आप बहुत स्पष्ट न बोलें चूॅकि इससे आपके अपने ही शत्रु बन सकते हैं। जिस भी लक्ष्य को साधंे जब तक उसका भेदन न कर लें तब-तक विश्राम न करें। इस सप्ताह आप किसी वाद-विवाद में पड़ने की कोशिश न करें। जीविका- राजनीति से जुड़े लोगों के लिये यह सप्ताह परिणामदायक सिद्ध होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। शुभ मुहूर्त-रविवार मध्यान्ह 12ः43 मि0 से 2ः30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- केले का दान करें।

कुम्भ- इस सप्ताह आप उदार स्वभाव न रखें क्योंकि इससे आप ठगे जा सकतें है। कानून व नियम का पालन करें तथा अपने हितों के लिये अनुशासन न तोड़ें। महिलायें अपने कर्तव्यों को लेकर चिन्तित रहेगी। जीविका- सोने, पीतल, व रत्नों से सम्बन्धित व्यवसाय वालों के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त-बुधवार अपरान्ह 1ः50 मि0 से 3ः30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- कार्तिकेय जी के दर्शन करें।

मीन- कुछ लोगों का राजकीय कार्यो में फॅसा हुआ रूपया मिलने की सम्भावना है। महिलाओं को परिवार की ओर से सुख व सहयोग प्राप्त होगा जिससे उनके मन में आशायें जागृत होगी। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी अपेक्षित है। नवयुकों को किसी कारणवश तनाव हो सकता है। जीविका-कोर्ट-कचहरी से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त- शनिवार रात्रि 8ः50 मि0 से 10ः34 मि0 तक। गुरू मन्त्र- गुलाब जल का सेंवन करें।