आस्था की आड़ में अतिक्रमण का खेल……………………

Uncategorized

फर्रुखाबादः अतिक्रमण करने वाले भी अब नये-नये तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने अब मंदिर स्थापित कर अतिक्रमण को स्थाई बनाने का एक नया नुस्खा ईजात किया है। वैसे तो लोहिया अस्पताल के चारों ओर अतिक्रमण कर होटल, दुकानें व खोखे रख लिये गये हैं। लेकिन अब ये दुकानदार आस्था की आड़ में अपने होटल, दुकान व खोखे को पूरी तरह से सुरक्षित करने की जुगत भिड़ा रहे हैं। यहां तक कि चाय होटल मालिक अपनी दुकानों के साइड से छोटे-छोटे पूजा स्थल स्थापित कर अपनी दुकानों को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं।

ऐसे ही लोहिया अस्पताल के मुख्य गेट के सामने रखे चाय होटल मालिक व कई खोखे दुकानदारों ने अस्पताल गेट के बगल से अतिक्रमण कर रखा है। जहां पर इन्होंने एक चबूतरा बनाकर उस पर फूल आदि चढ़ाने लगे हैं। पूछने पर बताया कि यदि मंदिर बन जायेगा तो हमारी दुकानें पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेंगीं।

वहीं लोहिया अस्पताल के दूसरे गेट से थोड़ा सा हटकर एक होटल मालिक ने तो दो पूज्य स्थल पीपल के पेड़ों के बीच में अपना बहुत बड़ा झोपड़ा बना रखा है। जोकि पूरी तरह से अपने को सुरक्षित मान रहा है।
जिला प्रशासन की ढिलमुल कार्यप्रणाली से इन होटल मालिक व खोखा आदि दुकानदारों ने आवास विकास के मुख्य मार्गों के किनारे पड़े पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखा है। जिससे  लोहिया अस्पताल व अन्य अस्पतालों में आने वाले मरीजों आदि को वाहन इत्यादि खड़े करने तक को जगह नहीं बची है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वहीं लोहिया मूर्ति के सामने व बगल से किनारे-किनारे सब्जी, समोसे, चाय, फल इत्यादि के खोखे रख लिये गये हैं। जिससे लोहिया मूर्ति के लिए जाने वाला रास्ता तक बाधित हो गया है। मार्ग के किनारे बनी नाली खोखों ने ढक ली है जिससे सफाई भी नहीं हो रही है। इस अतिक्रमण को अभी कोई देखने वाला नहीं है। यदि यही हाल रहा तो पॉश कालोनी कही जाने वाली आवास विकास भी लकूला जैसी गंदी बस्ती में तब्दील हो जायेगा और मजबूरन लोगों को गंदगी, मच्छर व बीमारी का शिकार होना पड़ेगा।